संजय राउत की गिरफ्तारी एक राजनीतिक साजिश, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का भाजपा पर आरोप

Listen to this article

मुंबई। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पात्रा चाल भूमि घोटाले के सिलसिले में पार्टी नेता संजय राउत की गिरफ्तारी को एक राजनीतिक कार्रवाई बताया है। उन्होंने दावा किया कि यह कार्रवाई केवल भाजपा द्वारा कहे जाने पर विपक्ष को डराने के लिए की गई है। शिवसेना सांसद ने कहा कि ईडी अब भारतीय जनता पार्टी का एक विभाग बन गया है, जो एक राजनीतिक साजिश के तहत काम कर रहा है और संविधान से समझौता कर रहा है।
राउत के घर से कथित तौर पर 11.5 लाख रुपये की नकदी की बरामदगी के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि तीन भाई, दो बेटियां और एक मां वाले संयुक्त परिवार के पास यह रकम होना आम बात है। उन्होंने कहा कि ये सभी चीजें जानकर उठाई जा रही हैं ताकि राउत को फंसाया जा सके।
राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर चर्चा का दिया नोटिस
चतुर्वेदी ने राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को कामकाज को स्थगित करने का नोटिस भी दिया है। नोटिस में राजनीतिक एजेंडा के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रमुख जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर चर्चा करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित सदन केंद्र सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर (आईटी) विभाग जैसी प्रमुख जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर चर्चा करने के लिए दिन के सूचीबद्ध व्यवसाय को निलंबित करने के लिए सहमत है।