छात्रा का पीछाकर छेडख़ानी करने का आरोपी अरेस्ट

Listen to this article

गोरखपुर। कैंट पुलिस ने छात्रा का पीछाकर छेडख़ानी करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर अजय भारद्वाज निवासी बनगाई थाना गुलरिहा को सोमवार की दोपहर अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर चिलुआताल के बालापार बैजानाथपुर से पकड़ा।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी अजय ने बताया कि वह गुलरिहा इलाके के एक गांव की छात्रा जो शहर के एक डिग्री कालेज में पढ़ती थी उसे परेशान करता था। उसके आटो का पीछा करता था।
दरअसल गुलरिहा इलाके की एक छात्रा शहर के कालेज में पढ़ती थी। आरोपी एक साल से उसे अक्सर छेड़ता था। स्कूल तक पीछा करता था। तीन दिन पहले भी छेडख़ानी और पीछा किया। छात्रा ने घरवालों को बताया तो परिजन उलाहना लेकर गए। जिसके बाद मारपीट हो गई थी। गुलरिहा पुलिस ने छेडख़ानी का केस दर्ज नहीं किया और छात्रा के भाई पर मारपीट का केस दर्ज किया। उधर कैंट पुलिस ने छेडख़ानी का केस दर्ज कर आरोपी को तलाश रही थी।