गोरखपुर। चिलुआताल इलाके के बरगदवा स्थित बसंतकुंज अपार्टमेंट निवासी संजय कुमार को फोन कर उनकी बेटी के अपहरण की धमकी देने और 20 लाख के फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। घटना 22 जुलाई 2022 की है। मामले में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 24 जुलाई 2022 को केस दर्ज किया। सोमवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवम सिंह और उसके दो साथियों अरूण व कपिल कुमार को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने तीनों को मुखबिर की सूचना पर नकहा ओवरब्रिज के पास से पकड़ा है। तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भिजवा दिया है।
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि संजय कुमार सरकारी कर्मचारी हैं। वह यूपी राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड में लेखा सहायक के पद पर तैनात हैं। बीते 22 जुलाई 2022 को उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से फोन आया। काल करने वाले ने संजय को उनकी बेटे के अपहरण करने की धमकी दी और 20 लाख की फिरौती मांग ली। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।
एसएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी शिवम सिंह निवासी बिजनौर थाना हीमपुर पिपलीजाट, पीडि़त संजय कुमार का भांजा है। उसपर लाखों का कर्ज हो गया था। जिसके बाद कर्ज चुकाने के लिए उसने अपने साथियों बिजनौर के चांदपुर थाने के घनसोलपुर निवासी अरूण और हीमपुर थाने के हरिनगर निवासी कपिल के साथ मिलकर अपने मामा संजय को फोन किया। उन्हें अपनी ही ममेरी बहन के अपहरण की धमकी देकर 20 लाख की फिरौती मांगी थी। फिरौती न देने पर किडनैप करने की धमकी दी थी। पुलिस ने फि रौती मांगने में प्रयोग किया गया मोबाइल बरामद किया है।