केरल: नहर में गिरी, दो बेटियों समेत पिता की मौत

Listen to this article

वेन्निकुलम (केरल), एजेंसी। केरल के पथानामथिट्टा जिले के वन्निकुलम शहर में सोमवार को एक कार के नहर में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पादरी चांडी मैथ्यू और उनकी बेटियों फेबा और ब्लेसी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक हादसा आज सुबह एराविपेरूर-वेण्निकुलम रोड पर हुआ। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग की मदद से उनके शव बरामद किए गए। बाद में उनके शवों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लड़कियों के शवों की पहचान उनके कालेज के पहचान पत्र के आधार पर की गई। दोनों परुमला के मार ग्रेगोरियस कालेज की छात्रा थीं