देवरिय। रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लगने से करीब 12 लाख का सामान जलकर खाक हो गया । खुखुन्दू थाने की फोर्स , दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
खुखुन्दू बाजार में पुरानी पोस्ट ऑफिस वाली गली में मिश्र कटरा में क्षेत्र के नरौलीखेम गांव निवासी इलियास अंसारी पुत्र दरगाही की शबनम रेडीमेड के नाम से दुकान है। इलियास प्रतिदिन की तरह सोमवार की शाम दुकानदारी करने के बाद अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। मंगलवार की भोर में करीब 4 बजे बाजार में टहल रहे लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखा तो दुकानदार के मोबाइल पर सूचना दी। दुकानदार के पहुंचने के पहले ही दुकान में भीषण आग लग चुकी थी। इस घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।आग से दुकान में रखा 20 हजार रुपए नकदी ।करीब 20 -25 प्राइवेट स्कूलों की सप्लाई करने के लिए सिलाई कर रखा स्कूल ड्रेस, जूते -मोजे अन्य सामान, धार्मिक पुस्तकें ,चटाई जैनमाज,रेहल, तीन इलेक्ट्रिक मशीनें, साइकिल इंटरलॉकिंग मशीन, करीब 30 हजार रुपए की लागत से हाल ही में बनवाई गई लकड़ी के रेक एवं काउंटर सहित करीब 12 लाख के सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदार इलियास अंसारी ने हिन्दुस्तान को बताया कि 15 अगस्त की तैयारियों के मद्देनजर दुकान में पुरा सामान भरा हुआ था।सारा सामान जलकर खाक हो गया है। आग को बुझाने के लिए दो गाड़ी फायर ब्रिगेड, थाने की फोर्स एवं आसपास लोगों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगल-बगल के दुकानदार आग लगने से दहशत में हो गए थे। दुकान की बाएं तरफ प्रकाश कंप्यूटर की दुकान के सारे सामान खाली करा दिए गए। संयोग यह था कि अन्य दुकानदारों का कोई नुक्सान नहीं हुआ। रेडीमेड दुकान को देखते ही दुकानदार फफक-फफक कर रोने लगा।इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष शशिकांत गोस्वामी ने बताया कि दुकान में आग लगी थी। सूचना मिलने पर पहुंचकर आग को बुझाया गया।आग लगने की कारणों की जांच की जांच की जा रही है।