गोरखपुर। पुलिस ने पांच बदमाशों को दुराचारी घोषित करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोली है। यह सभी शहर के रामगढ़ताल, शाहपुर और खोराबार थाने के बदमाश हैं। इन सभी पर अलग-अलग थानों में करीब 12 मुकदमें हैं।
इन बदमाशों की खुली हिस्ट्रीशीट
10ए कपिलमुनी यादव निवासी कजाकपुर थाना रामगढताल पर खोराबार और रामगढ़ताल थाने में 8 केस संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं।
9ए विनय उर्फ प्रिंस दुबे निवासी, मकान नंबर 2. ओ ब्लाक, कांशीराम कालोनी थाना रामगढ़ताल मूल पता, मीठाबेल थाना झंगहा गोरखपुर पर शाहपुर और राजघाट थाने में 14 केस दर्ज हैं।
46ए अजय कुमार गुप्ता निवासी गीता वाटिका घोषीपुरवा थाना शाहपुर पर पांच संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं।
14ए वीरबहादुर निषाद उर्फ बहादुर निषाद निवासी जंगल केवटालिया थाना खोराबार पर रामगढ़ताल, बेलीपार और खोराबार थाने में 11 मुकदमें दर्ज हैं।
17ए मोनू कुमार निषाद निवासी जंगल केवटालिया थाना खोराबार पर रामगढ़ताल, बेलीपार और खोराबार थाने में 11 मुकदमें दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि यह सभी बदमाश लगातार अपराधिक वारदातों में शामिल हैं। इनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। ताकि पुलिस इन पर बराबर नजर रखते हुए इन पर कार्रवाई कर सके। पुलिस इन बदमाशों के जमानतदारों से बात कर इनकी जमानत भी खारिज कराने के निर्देश दिए गए हैं।