गोरखपुर। गोला तहसील मुख्यालय के बगल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला का एसडीएम गोला ने सुबह 9 बजे औचक निरीक्षण किया। फार्मासिस्ट जेएन सिंह, नेत्र परीक्षण अधिकारी विवेक अमित व केएम उपाध्याय, एलटी सत्येन्द्र सिंह, स्टाफ नर्स सरिता राय व स्वाति सिंह, वार्ड बॉय अरविंद कुमार, सफाई कर्मी हनीफ उपस्थित व शेष स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। पीएचसी चिलवा व पकड़ी में कार्यरत सभी स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने औचक निरीक्षण की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है। बताया जाता है कि एसडीएम के अस्पताल पहुंचने की खबर मिलते ही कुछ कर्मचारी दौडक़र अस्पताल पहुंच भी गए थे।
गैरहाजिर कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज
एसडीएम ने अस्पतालों में एक-एक बिंदुओं की जांच की। जो कर्मचारी नहीं मिले उन्हें अनुपस्थित दर्ज किया। अस्पताल में सफाई व्यवस्था को भी देखा। अस्पताल में उपस्थित मरीजों व उनके साथ लोगों से पूछताछ की। करीब 20 मिनट अस्पताल का निरीक्षण करके वे पीएचसी चिलवा व पकड़ी भी पहुंच गए।