गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में कुश्ती दंगल के समापन समारोह में लिया हिस्सा

Listen to this article

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर उन्होंने बाबा गोरखनाथ की पूजा अर्चना की। इसके बाद वे अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ के समाधि स्थल पर गए और शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।
कुश्ती दंगल के समापन समारोह में हुए शामिल
सीएम योगी नाग पंचमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित विराट कुश्ती दंगल के समापन समारोह में शामिल हुए। वहीं बुधवार को रोजगार मेला में युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे तथा योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में 125 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
सीएम योगी का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को दोपहर बाद गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है। इसके बाद वे विराट कुश्ती दंगल के समापन अवसर पर पहलवानों को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री बुधवार की सुबह जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उसके बाद सुबह 10 बजे से आइटीआइ एवं कौशल विकास की ओर से एमएमयूटी में आयोजित वृहद रोजगार मेला में आए युवाओं को संबोधित करेंगे। वहां से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण भी करेंगे। शाम चार बजे से आयुक्त सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे।
इन कार्यक्रमों में भी लेंगे हिस्सा
गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कुश्ती दंगल में गोरखपुर केसरी, गोरखपुर कुमार, वीर अभिमन्यु खिताब के विजेता पहलवानों को सम्मानित किया। नाग पंचमी के अवसर पर जिला कुश्ती संघ की ओर से पिछले कई वर्षों से कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। तीन अगस्त को सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उसके बाद आइटीआइ, कौशल विकास मिशन, पालिटेक्निक एवं सेवायोजन विभाग द्वारा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से आयोजित रोजगार मेला में आए युवाओं को संबोधित करेंगे।