गोरखपुर। खजांची के पास बीती रात सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
शाहपुर थाना क्षेत्र के ब्यासनगर कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय शिव रतन शर्मा को सोमवार की एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। गम्भीर रूप से घायल होने पर उन्हें शाहपुर पुलिस ने इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाने लगी। जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शिव रतन शर्मा सोमवार रात नौ बजे के करीब बाइक से मेडिकल कॉलेज की तरफ से घर जा रहे थे। खजांची चौराहा के पास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।