गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर नगर निगम की 122.29 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इन कार्यों में सडक़-नाली निर्माण, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, पार्कों व छठ पोखरे के सुंदरीकरण आदि शामिल हैं।
सीएम ने निगम की वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
योगिराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने पहले 2.94 करोड़ की लागत वाली दो पर्यटक बसों व 10 इलेक्ट्रिक बसों, कूड़ा उठाने वाले 25 वाहनों व दो जेटिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर निगम में बने डेडिकेटेड इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर व महंत अवेद्यनाथ अमृत वाटिका का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 25 चालकों को रोजगार पत्र और प्रधानमंत्री आवास योजना व स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए।
पर्यटक स्थलों तक जाएगी बस
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इलेक्ट्रिक पर्यटक बस महानगर के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों तक जाएगी। गोरखनाथ मंदिर, रेल म्यूजियम, रामगढ़ताल, राजकीय बौद्ध संग्रहालय, चिडिय़ाघर आदि जगहों की पर्यटक सैर कर सकेंगे। 10 इलेक्ट्रिक बसों को 8.70 करोड़ रुपये तथा 25 कूड़ा कलेक्शन वाहनों को 1.5 करोड़ रुपये से खरीदा गया है। सक्शन मशीन को 1.32 करोड़ रुपये से खरीदा गया है।
स्टाल का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों की ओर से लगाए गए स्टाल का भी निरीक्षण किया। टेराकोटा की कलाकृतियों के साथ ही मुख्यमंत्री ने बर्तन बैंक, हाथ से बने आभूषण आदि के स्टाल देखे।
1533 पर मिलेगा समाधान
मुख्यमंत्री ने नगर निगम में बनाए गए डेडिकेटेड इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को जनता को समर्पित किया। टोल फ्री नंबर – 1533 पर फोन कर महानगर का कोई भी नागरिक सफाई से जुड़ी शिकायत या सुझाव दे सकेगा। कंट्रोल रूम में बैठा आपरेटर शिकायत नोट कर संबंधित अफसर को भेजेगा। साथ ही निस्तारण की भी जानकारी लेकर शिकायतकर्ता को देगा।