जनता दर्शन में फरियादियों की शिकायतें सुन सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Listen to this article

जनता दर्शन में पहुंची एक हजार अधिक शिकायतें
महिला बोली- बार- बार घर से भैंस चोरी कर ले जाते
बेटे की हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज करती पुलिस

 

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान एक हजार से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी और कार्रवाई के निर्देश दिए । हिंदू सेवाश्रम, यात्री निवास और मंदिर में लगे पंडाल में करीब एक हजार से अधिक फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने हिंदू सेवाश्रम और यात्री निवास में मौजूद फरियादियों की खुद एक- एक कर समस्याएं सुनी और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

अपने दौरे के दूसरे दिन बुधवार को भी सीएम के सामने जो शिकायतें आई, उनमें अधिकांश पुलिस और जमीनी विवाद से जुड़ी रही। कुछ लोगों ने सीएम से आर्थिक मदद और आगे की पढ़ाई के साथ ही इलाज में मदद के लिए भी गुहार लगाई। इस दौरान एक महिला ने अपनी भैंस बार-बार खोल ले जाने की भी शिकायत की तो किसी ने बताया कि बेटे की हत्या के 10 महीने बाद भी पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया।
​सीएम ने बच्चों को खिलाई चॉकलेट
हिंदू सेवाआश्रम और यात्री निवास में लोगों की समस्या सुनने के बाद जब मुख्यमंत्री योगी बाहर आए तो सामने पांडाल में बैठे सैकड़ों लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। एक बार फिर जनता दर्शन में पहुंची एक हजार से अधिक भीड़ देख सीएम ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। इस बीच जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को देख मुख्यमंत्री खुद को रोक नहीं सके। बच्चों को प्यार करने के साथ ही उन्हें चाकलेट दिया और फिर महिलाओं की समस्या सुनी।

बार- बार घर से भैंस चोरी कर ले जाते
चिलुआताल इलाके के देवीपुर बालापार के रहने वाली चानमती देवी ने सीएम से भैंस चोरी की शिकायत की। उन्होंने कहा कि गांव के ही रामबदन यादव बार- बार हमारे घर से भैंस चोरी कर ले जाते हैं। एक बार चोरी करते हुए जब हम लोगों ने पकड़ लिया तो रामबदन ने हम लोगों को मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दिया। जब मैं पुलिस के पास शिकायत के लिए जाती हूं, तो पुलिस उल्टा हमें ही जेल भेजने की धमकी देती है। चानमती ने इस मामले में सीएम से मदद की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री ने भी वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

10 महीने बाद भी नहीं दर्ज हुआ हत्या का केस
गीडा इलाके के शेरगढ़ की रहने वाली बासमती देवी ने सीएम को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई कि उनके बेटे विंदेश्वरी की उसी गांव के रहने वाले सर्वेश ने हत्या कर दी। सर्वेश को शक था कि विंदेश्वरी का उसकी पत्नी से संबंध है। वो 22 नवंबर 2021 को विंदेश्वरी को बहला- फुसलाकर हैदराबाद ले गया। और वहां कुछ दिनों बाद पीट- पीटकर हत्या कर दी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब तक केस नहीं दर्ज किया। जबकि अब तक बासमती थाने से लेकर एसएसपी तक गुहार लगा चुकी हैं। सीएम ने बासमती को कार्रवाई का भरोसा दिया। जनता दर्शन के दौरान एडीजी अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम कृष्ण करुणेश, एडीएम सिटी वीनीत कुमार सिंह, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्णा विश्नोई, एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी के अलावा गोरखपुर मंडल से जुड़े अन्य जिले के अपर पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने की गोसेवा
इसके पहले बुधवार की सुबह मठ से बाहर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। उसके बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंच, वहां गोसेवा की। उसके बाद संत निवास के पास श्वान कालू और गुल्लू को दुलार किया।