यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन का केआईपीएम के सिटी ऑफिस पर हुआ सम्मान
गोरखपुर।उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन मधुसूदन तिवारी ने अपने सम्मान समारोह में कहा कि मेरे लिए अधिवक्ताओं का हित हमेशा सर्वोपरि है। साथ ही सामाजिक न्याय व्यवस्था को और सुदृढ़ करना भी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। बार काउंसिल चेयरमैन के सम्मान समारोह का आयोजन आशुतोष सेवा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा चारुचंद्र पुरी स्थित केआईपीएम टेक्निकल कॉलेज के सिटी ऑफिस पर किया गया था। इसकी अध्यक्षता केआईपीएम के चेयरमैन व वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर आर डी सिंह ने की। इस मौके पर मधुसूदन तिवारी ने कहा कि आशुतोष शिक्षा एवं सेवा संस्थान द्वारा मिले सम्मान व स्नेह को वह कभी नहीं भूलेंगे।
बार काउंसिल चेयरमैन ने कहा कि वह अधिवक्ता समाज के कल्याण के साथ ही साथ आप जैसी संस्थाओं से भी जुड़कर समाज के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर केआईपीएम के चेयरमैन वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर आर.डी.सिंह ने कहा कि मधुसूदन तिवारी जैसे सरल, सहज व्यक्तित्व के बार काउंसिल के चेयरमैन पद पर आसीन होने से निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि न्याय व्यवस्था में समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। आपके निर्वाचन से गोरखपुर समेत पूरे पूर्वांचल का गौरव बढ़ा है। पूर्व में गोरखपुर बार एसोसिएशन तथा सदस्य बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के पद पर रहते हुए भी सामाजिक कार्यो मे आपकी सहभागिता देखते बनती थी। अब सुनिश्चित हो गया है कि आने वाले समय में आपसे कोई भी वर्ग निराश नहीं होने पायेगा ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता सिंह ने किया। इस दौरान प्रमुख रुप से रेल मंत्रालय के सदस्य महेंद्र मोहन तिवारी, मैरेज हाल एसोसिएशन के अध्यक्ष एसए रहमान, शिक्षाविद विनोद पांडेय, दिनेश जायसवाल, ज्ञानेश्वर सिंह, सुमित पांडेय, अंशुमान पाठक एडवोकेट,राजू सिंह, घनश्याम त्रिपाठी एडवोकेट, सतीश पांडेय, वीरेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, अवधेश निषाद, बृज भूषण श्रीवास्तव, प्रभु प्रधान, सीपी राय, शैलेंद्र श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।