लखीमपुर में बाइक की टक्कर से कांवडिय़े की मौत, कांवडिय़ों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर सस्पेंड

Listen to this article

लखीमपुर। शाहजहांपुर से कांवड़ लेकर छोटी काशी गोला गोकर्ण नाथ जा रहे कांवडिय़ा को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी वहां आ पहुंची। पुलिस ने जब घायल कांवडिय़े को गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने का प्रयास किया तो कांवडिय़े पुलिस के विरोध में उतर आए। किसी प्रकार पुलिस ने घायल कांवडिय़ा को वहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा लेकिन गोला के डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद साथी कांवडिय़ों ने पुलिस पर जबरन शव उठाने, अभद्रता एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए ट्रैक्टर-ट्राली हाईवे पर लगाकर जाम लगा दिया। 30 वर्षीय कांवडिय़ा ब्रजेश कुमार निवासी मीरानपुर कटरा थाना तिलहर जिला शाहजहांपुर अपने अन्य साथियों के साथ पैदल कांवड़ लेकर चल रहा था। तभी गोला मोहम्मदी हाईवे पर महेशपुर इलाके की कठिना नदी के पास एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गया।
जाम खुलवाने का प्रयास कर रही पुलि टीम: मौके पर हैदराबाद व मोहम्मदी पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीओ गोला समेत भारी पुलिस बल आंदोलित कांवडिय़ों को समझाने का प्रयास कर रही है। जोरदार बारिश के बीच मोहम्मदी रोड पर लंबा जाम लग जाने से यातायात प्रभावित हो रहा है। बड़ी संख्या में वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं और कावडि़ए मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं।