नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को अखबार नेशनल हेराल्ड की होल्डिंग कंपनी यंग इंडियन के कार्यालय पर तलाशी अभियान चलाया है। माना जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी मामले से जुड़े सबूतों की छानबीन कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इससे ठीक पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े यहां हेराल्ड हाउस भवन में एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश हुए। यह छापेमारी ऐसे वक्त में शुरू की गई है जब कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई को बदले की भावना से प्रेरित कार्रवाई बताते हुए सडक़ से संसद तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।