सेवानिवृत्त सैनिक का ग्रामीणों ने किया अभिनंदन

Listen to this article

चिल्लूपार (गोरखपुर)। क्षेत्र के ददरी गांव में जन्में सैनिक बोरिन्दर शाही सेवानिवृत्ति के बाद घर लौटे तो ग्रामीणों ने उनका शानदार अभिनंदन किया। इन दिनों बोरिन्दर शाही सालबागान (त्रिपुरा) में तैनात थे। यहां से सेवानिवृत्त होकर वह घर आए तो लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। बोरिन्दर के परिवार में देशभक्ति का जज्बा कूट कूटकर भरा हुआ है। उनके पिता स्व प्रेमनरायण शाही तो किसान थे लेकिन इनके दो पुत्र सेना में रहे हैं। बड़े भाई फौजी गजाधर शाही के छोटे भाई बोरिन्दर वर्ष 1988 में सेना में भर्ती हुए थे। करीब 34 वर्ष देश सेवा करने के बाद गुरुवार को सेवानिवृत्त होकर अपने गांव आए। भैसहट चौराहे से उनके स्वागत में रैली निकाली गई जिसमें सब इंस्पेक्टर बोरिन्दर को खुली जीप में चढ़ाकर युवा मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ उन्हें गांव ददरी लेकर आए। गांव के लोगों ने बोरिन्दर का फूलमालाओं से अभिनंदन किया।

34 वर्षों के सेवाकाल में अलग-अलग रेजिमेंट में बोरिन्दर शाही की पाकिस्तान बार्डर, बांग्लादेश, जम्मू-कश्मीर, इंदौर, राजस्थान, गुजरात, असम, पंजाब, बंगाल सहित कई जगह पोस्टिंग हुई और कारगिल युद्ध के दौरान जम्मू बॉर्डर पर रहे। बोरिन्दर शाही ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे पुन: सीमा पर जाकर देश की सेवा के लिए तैयार रहेंगे।
स्वागत के दौरान मुख्य रूप से रणजीत शाही, बलवंत शाही, स्वामीनाथ शाही, अखिलेश शाही, रमेश निषाद, जयप्रकाश शाही, नितेश शाही, अजय शाही, सत्यप्रकाश शाही, सुबाष चौधरी, वीरबहादुर शाही, रविशंकर शाही, गजाधर शाही, दिनेश शाही, रितेश तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सत्या शाही, अनीस, राहुल, रोहित, डॉ श्रीकांत शाही, पंकज सिंह, बालमुकुंद शाही सहित भारी संख्या में युवा, महिला मौजूद थीं।