गोरखपुर। शहर में विभिन्न स्कूलों की छात्राएं व शिक्षिकाओं ने वीर जवानों के माथे पर तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधकर उनकी रक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनके प्रतिरक्षा का संकल्प लिया। भारत रक्षा पर्व को लेकर इन दिनों शहर के स्कूलों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। बहनों में भी देश के रक्षकों को राखी बांधने का उत्साह नजर आ रहा है।
विद्यार्थियों के तरफ से बनाई जा रही हैं राखियां
भारत रक्षा पर्व को लेकर महिला संगठनों द्वारा शुभकामना संदेश की तैयारी की जा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित इस अभियान में गुरुवार को एनडीआरफ कैंप के जवानों को छात्राओं ने राखियां बांधी। साथ ही उन्हें शुभकामना संदेश कार्ड भी दिया गया।
कार्यक्रम में शामिल रहीं ये संस्थाएं
भारत रक्षा पर्व के कार्यक्रम में पी एन पब्लिक स्कूल, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, स्टार हाइब्रिड स्कूल, एचपी डिफेंस एकेडमी, नेताजी डिफेंस एकेडमी, बाल स्थली स्कूल, ए जे इंटरनेशनल स्कूल, योद्धा मार्शल आर्ट, बसारतपुर, इनरव्हील रेनबो, श्री आश्रय कल्प सेवा समिति, संगिनी क्लब की सदस्य शामिल रहीं।
इनकी रही सहभागिता: ज्योति इंटर कॉलेज नाहरपुर, नारी स्नेहिल संस्था, आत्मदीप स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, बेला पब्लिक स्कूल, लिटिल स्टार एकेडमी, एवरग्रीन एकेडमी, आरपीएम एकेडमी, जेपी एजुकेशन एकेडमी, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, संस्कृति पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर सुभाष चंद्र बोस नगर, वात्सल्य पब्लिक स्कूल।