बलरामपुर। बलरामपुर में तीन दिन के बीच सर्पदंश से दो सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि उन्हीं के यहां के रिश्तेदार की हालत चिंताजनक बनी हुई है। एक परिवार में सर्पदंश के शिकार दो लोगों की जिंदगी छिन जाने व एक की हालत गंभीर के बाद गांव में दहशत है। भवनियापुर के अरविंद मिश्र को सांप ने डस लिया था। उसे पहले सीएचसी शिवपुरा व बाद में जिला मेमोरियल चिकित्सालय रेफर किया गया लेकिन उसकी जान नहीं बची। अरविंद की मौत के दो दिन बाद बुधवार की रात में उसके 30 वर्षीय छोटे भाई गोविंद मिश्र की भी तबीयत बिगड़ गई। सांप के डसने के बाद उसे पहले लक्ष्मणपुर व बाद में भिनगा श्रावस्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले लाया गया। यहां उसकी भी मौत हो गई। गोविंद की मौत के बाद उसके साथ अस्पताल गए उसके मामा के लडक़े चन्द्रशेखर निवासी सिकंदरबोझी की भी तबीयत रास्ते में बिगड़ गई। उसे भी लक्ष्मणपुर में भर्ती कराया गया। यहां सुधार न होने पर बहराइच निजी चिकित्सालय ले गए। वहीं इलाज चल रहा है। एक ही परिवार में दो भाइयों समेत तीन सदस्यों के सर्पदंश का शिकार होने से पूरे गांव में दहशत है। तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल ने जिलाधिकारी से मृतकों के स्वजन को सहायता राशि शीघ्र दिलाने की बात कही है।