बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, प्रयागराज से तीन टॉपर्स

Listen to this article

लखनऊ। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो गया। बरेली की रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में प्रयागराज की रागिनी यादव ने 359.666 अंक हासिल कर टॉप किया है। खास बात यह है कि टॉप 3 में तीनों ही स्टूडेंट्स प्रयागराज के हैं। प्रयागराज की ही नीतू देवी सेकंड टॉपर और अभय कुमार गुप्ता ने 3 रैंक पर रहे। टॉप 10 में 6 लड़कियां और 4 लडक़े हैं। इस रिजल्ट के मायने इसलिए भी अहम है क्योंकि बीते साल जब बीएड प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय ने की थी तो टॉप 10 रैंक में महिला अभ्यर्थी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी थीं।