खजनी। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत औराई के वार्ड 93 से अनीता 516 मत पाकर बीडीसी निर्वाचित हुईं। जबकि रिंकू 489 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। 11 मत पाकर तीसरे स्थान पर गांव की कुसुम रहीं। कुल 1060 मत पड़े थे जिसमें 1021 वैलिड एवं 39 इनवैलिड रहे। चुनाव अधिकारी हौसला प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार विकासखंड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई जो 10:30 बजे तक चली। जिसमें अनीता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रिंकू को 27 मतों से हरा दिया। गणना के बाद विजय प्रमाण पत्र खंड विकास अधिकारी कार्तिकेय मिश्र की सलाह पर निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता के एजेंट को सौंप दिया गया।