7, 8 अगस्त को खजनी में होगी संविदा चालकों की भर्ती

Listen to this article

खजनी (गोरखपुर)। राप्तीनगर डिपो में संविदा पर चालकों की बम्पर भर्ती प्रक्रिया रविवार से सोमवार तक होना है। इसे लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। सहायक क्षेत्र प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि राप्तीनगर डिपो के साथ ही खज़नी परिक्षेत्र बीआरसी के प्रांगण में आवेदन जमा किए जाएंगे। संविदा चालकों की न्यूनतम योग्यता पांच फीट तीन इंच लंबाई, उम्र 23 वर्ष छह महीने से अधिक, आठवीं पास या उससे ऊपर तथा दो साल पुराना लाइसेंस (भारी वाहन चलाने का) होना जरूरी है। संविदा चालकों को प्रति किलोमीटर 1.36 रुपए के हिसाब से मानदेय मिलेगा। साथ ही महीने में पांच हजार किलोमीटर चलने पर तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। महीने में 22 दिन सेवा देनी होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 7, 8 अगस्त 2022 रविवार व सोमवार सुबह 10 बजे से खजनी स्थित जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में एकत्रित होकर अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना अनिवार्य है। एआरएम ने बताया कि भर्ती से संबंधित किसी भी तरह की सूचना के लिए मोबाइल नंबर 8299534617, 8004912992 पर संपर्क किया जा सकता है।