कॉलेज परिसर बना पार्किंग स्थल, हादसे की संभावना

Listen to this article

सहजनवा (गोरखपुर)। नगर स्थित मुरारी इंटर कॉलेज का परिसर वर्तमान में क्षेत्र के ठेकदार अपने वाहनों के पार्किंग स्थल के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। इससे किसी दिन बड़ा हादसा होने की संभावना बलवती हो रही है। लेकिन जिम्मेदार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। अटल आवासीय योजना के रॉ मैटेरियल लाने वाली ट्रक व अन्य गाडिय़ां विद्यालय एवं पिपरा गांव में आने जाने वाली सर्विस लेन पर घंटों खड़ी कर दी जाती है। इस कारण न केवल गोरखपुर-लखनऊ मार्ग पर जाम की समस्या होती है। विद्यालय में आने जाने के लिए बच्चों एवं अध्यापकों को फोरलेन से होकर विद्यालय परिसर में आना पड़ता है। लोडेड गाडिय़ों के विद्यालय परिसर में आने जाने से परिसर का रोड भी टूटना शुरू हो गया है। परिसर और रोड पर खड़ी ट्रकों के चालकों ने बताया कि ठेकेदारों ने गाडिय़ा खड़ी करने के लिए निर्देशित किया है। उधर एसडीएम सुरेश कुमार राय कहते है कि सभी गाडिय़ां तत्काल प्रभाव से हटवाने के निर्देशित किया गया है।