बस्ती: महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

Listen to this article

बस्ती। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर महंगाई एवं बेरोजगारी के विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने केन्द्र और प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए शास्त्री चौक से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां एसडीएम से मिलकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अग्निपथ योजना वापस लेने, खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी खत्म करने, केन्द्रीय जांच एजेंसियों का राजनीतिक स्वार्थ में इस्तेमाल बंद करने, बेरोजगारी कम करने की मांग की गई है।
कांग्रेस नेता प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा, जनता महगाई के बोझ तले पहले ही कराह रही थी, खाद्य वस्तुओं तथा बच्चों की पाठ्य सामग्री पर जीएसटी लगाकर सरकार ने खुद के जन-विरोधी होने का पुख्ता सबूत दे दिया। कहा महंगाई केन्द्र व प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने का साधन बनेगी। प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, बाबूराम सिंह, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय उर्फ ज्ञानू ने कहा, भाजपा सरकारों की मनमानी से देशभर में विकास का पहिया रुक गया है। जाति धर्म के संघर्ष बढ़ गए हैं, राजनीति में धर्म का इस्तेमाल चरम पर है। यह नफरत के सौदागर है। विरोध प्रदर्शन में डॉ. शीला शर्मा, जयंत चौधरी, शिवविभूति मिश्रा, गिरजेश पाल, मो. रफीक खां, अवधेश सिंह, शीतला शुक्ला, डा. वाहिद सिद्दीकी, फिरोज खान, राहुल मद्धेशिया, भूमिधर गुप्ता, अजीत पाण्डेय, अच्छेलाल गुप्ता आदि शामिल रहे।