दरघाट के युवक की बंगलुरु में झूले से गिरने से मौत

Listen to this article

हरपुर बुदहट (गोरखपुर)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरघाट निवासी रामनयन राजगीर के बेटे रामभवन (28) की बंगलुरु में पेंट पालिश करते समय झूले की रस्सी टूटने से गिरकर मौत हो गई। दरघाट निवासी राम भवन बंगलुरु में सपरिवार रहकर पेंट पालिश का काम करता था। गुरुवार को सुबह 10 बजे वह काम करने के लिए साइट पर पहुंचा था। काम शुरू होने के बाद अचानक झूले की रस्सी टूट गई और वह नीचे गिर गया, देर रात अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसके दो बच्चे हैं, मौत की सूचना मिलने से परिवारीजन का रो-रोकर बुरा हाल है।