गोला बाजार (गोरखपुर)। क्षेत्र स्थित सावित्री राममुरारी पांडेय इंटर कॉलेज ग्राम भटौरा में शुक्रवार को प्रधानाचार्य ने घर-घर तिरंगा फहराने के लिए शिक्षक व छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य राकेश मोहन पांडेय ने छात्रों से कहा कि 15 अगस्त को भारत देश की आजादी का 75 वर्ष पूरा हो रहा है। इसे अमृत महोत्सव रूप में मनाया जा रहा है। आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 13 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। आह्वान किया कि सभी छात्र न केवल अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं बल्कि शहीद हुए उन वीरों को याद किया जाएगा। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान सुप्रिया पाण्डेय, अंजू तिवारी, हरींद्र कुमार भारती, मनीष पाण्डेय, दिवाकर मौर्य, राम सजीवन प्रजापति, शीला पाण्डेय,अखिलेश्वरी चौबे, प्रीति यादव, गुडिय़ा यादव, विमला पासवान, रामसनेही यादव शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।