ईडी के समक्ष पेश हुई वर्षा राउत

Listen to this article

मुंबई। पात्रा चॉल के पुनर्विकास और उसके लेन-देन में हुई कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत आज प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के समक्ष पेश हुईं। ईडी ने इसी सप्ताह उनको समन जारी किया था। इसके चलते वर्षा राउत आज सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंची।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पेशी के दौरान वर्षा अपने पति संजय राउत से भी मिल सकती हैं, जो मामले के अन्य आरोपियों के साथ ईडी की हिरासत में हैं। इस दौरान ईडी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बता दें कि ईडी गोरेगांव इलाके में स्थित पात्रा चॉल के पुनर्विकास से सबंधित 1,034 करोड़ रुपये के कथित भूमि घोटाले की जांच कर रही है।