विवाद को देखते हुए पुलिस तैनात, आरोपियों की तलाश में दबिश
गोरखपुर। कैंट इलाके के सिंघड़िया के पास से युवक के अपहरण के बाद से मॉडल शॉप में बैठकर पीने की व्यवस्था बंद हो गई है। शॉप संचालक ने विवाद को देखते हुए यह फैसला लिया है। वहीं, एहतियातन सुरक्षा में पुलिस तैनात है। उधर, आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है। लेकिन, आरोपी पकड़ से दूर हैं।
जानकारी के मुताबिक, सिंघड़िया स्थित मॉडल शॉप में हुए मारपीट के विरोध में ही जमानत पर छूटे ज्वाला निषाद (25) का शुक्रवार शाम कार सवार बदमाश ने असलहे के बल पर अपहरण कर लिया था। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो आरोपियों ने ज्वाला को नौका विहार के पास छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में देर रात ज्वाला की तहरीर पर सचिन यादव समेत पांच लोगों पर अपहरण, आपराधिक साजिश, मारपीट व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया था।
तभी से आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्वनोई ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।