हिस्ट्रीशीटरों ने खाेली पुलिस की चौकसी की पोल, किया आत्मसमर्पण

Listen to this article

डीआइजी बंगले के पास फायरिंग कर सूरज व राहुल ने फैलाई थी सनसनी
बस्ती में टोला प्लाजा के पास पुलिसकर्मियों को किया था कुचलने का प्रयास

गोरखपुर।डीआइजी बंगले के पास फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर सूरज सिंह व उसके साथी ने पुलिस के चौकसी की पोल खोल दी।शनिवार को बड़े आराम से दोनों बदमाशों ने 2018 में कमिश्नर आवास के पास हुई फायरिंग के मामले में जारी हुए वारंट में हाजिर हो गए।जिले की क्राइम ब्रांच व कैंट थाने की पुलिस कचहरी के आसपास चौकसी बरतने का दावा कर रही थी।
बेलघाट के सोपाई घाट निवासी सूरज सिंह पर एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।शुक्रवार की रात में डीआइजी ने इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दिया।सिकरीगंज थानाक्षेत्र के गाईबेला निवासी राहुल शर्मा पर भी इनाम घोषित करने की तैयारी चल रही थी।तीन अगस्त को दोनों बदमाशों ने न्यायालय में आत्मसर्पण करने की अर्जी दी थी।जिसके बाद पुलिस की टीम कचहरी के आसपास चौकन्नी थी।सादे कपड़े में दारोगा व सिपाहियों की ड्यूटी लगी थी।शनिवार की दोपहर में दो बजे हिस्ट्रीशीटर सूरज व राहुल आराम से कहचरी पहुंचे।22 अगस्त 2018 को बेतियाहाता में कमिश्नर आवास के पास हुई फायरिंग की घटना में जारी हुए वारंट में हाजिर हो गए।पैरोकार के सूचना देने पर कैंट थाना पुलिस को जानकारी हुई।30 जुलाई की सुबह डीआइजी बंगले के पास स्थित हास्पिटल पर फायरिंग करने के बाद भाग रहे बदमाशों ने बस्ती टोला प्लाजा पर पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया था।