महिला ने अपने पति पर लगाया कुकर्म करने का आरोप

Listen to this article

 

पीपीगंज।थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए पीपीगंज पुलिस को तहरीर दी हैं कि पति अप्राकृतिक रुप से‌‌ संबंध बनाता है और सांस,ससुर,देवर दहेज़ के लिए मारते पीटते हैं और मेरा उत्पीड़न करते हैं। महिला ने कहा मैं लोक लंजा के चलते काफी दिनों तक उत्पीड़न बर्दाश्त करती रही पर अब उत्पीड़न बर्दाश्त के बाहर हों गया हैं।
महिला ने शनिवार को पीपीगंज पुलिस को तहरीर दी, मिले तहरीर के आधार पर मामले को संज्ञान लेते हुए, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला के पति, सास, ससुर व देवर के विरुद्ध धारा 498ए,323,377,504,506,3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि महिला की तहरीर पर पति और अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया गया हैं।