चौरीचौरा पुलिस के हत्थे चढ़ा पिपराईच का हिस्ट्रीशीटर

Listen to this article

चौकी प्रभारी सोनबरसा ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मुकदमें में वांछित चल रहा था शातिर अपराधी रमेश

चौरीचौरा। चौरीचौरा थाना के सोनबरसा चौकी प्रभारी ने एक मुकदमें वांछित शातिर अपराधी और पिपराईच थाने के हिस्ट्रीशीटर रमेश पुत्र जयंती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रमेश एक शातिर अपराधी है जिसके ऊपर विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी के निर्देशन और एसपी उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी व सीओ प्रशाली गंगवार के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत मु.अ.स. 242/21 धारा 379 व मु.अ.स. 731/20 धारा 379, 411, 419, 420 व 473 आईपीसी में वांछित चल रहे पिपराईच थाने के हिस्ट्रीशीटर व रमेश पुत्र जयंती (28 वर्ष) निवासी केवटली थाना पिपराईच को उसके घर दबिश देकर शुक्रवार की रात एक बजे अपने हमराही कांस्टेबल प्रदीप कुमार के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शातिर अपराधी रमेश के ऊपर चौरीचौरा में दो, पिपराईच में तीन और देवरिया कोतवाली में एक मुकदमा सहित आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज है।