महिला को जहर खिलाकर हत्या करने का आरोपी पति व ससुर अरेस्ट: मौत के बाद बिना घरवालों व पुलिस को सूचना दिए जला दिया था महिला का शव

Listen to this article

गोरखपुर। सिकरीगंज पुलिस ने महिला के हत्यारोपी पति जयकरन और ससुर रामभुआल निवासी अलावपुर को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने दोनों को रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर भूमिधर तिराहे से पकड़ा।

एसओ सिकरीगंज दीपक सिंह ने बताया कि आरोपी जयकरन बेलघाट की एक युवती को भगा कर शादी किया था और सिकरीगंज के अलावपुर में अपने घर पर उसके साथ रहता था। दोनों में अक्सर चरित्र पर शक को लेकर झगड़ा व मारपीट होता था। एक साल पूर्व सितंबर 2021 में जयकरन ने अपनी पत्नी सावित्री को खाने में जहर देकर हत्या कर दी। हत्या के बाद जयकरन, उसके पिता रामभुआल व भाई ने मृतका के घरवालों तथा पुलिस को मौत की सूचना नहीं दी। सावित्री की लाश को कुआनो नदी के किनारे तीनों को जला दिया और फरार हो गए। पुलिस जयकरन के फरार भाई की अभी तलाश कर रही है।

शाहपुर पुलिस ने गैंगेस्टर के आरोपी को किया अरेस्ट: खोराबार पुलिस ने दो गैंगेस्टर की दो बाइक किया जब्त, फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाने कें हैं आरोपी

गोरखपुर। शाहपुर पुलिस ने गैंगेस्टर के आरोपी संतोष ठठेरा पुत्र नन्दू ठठेरा निवासी तुर्तीपार थाना उभाव जनपद बलिया को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर असुरन चौराहे से सोमवार की सुबह करीब 11 बजे पकड़ा है। पुलिस के अनुसार आरोपी झुंगिया बाजार थाना चिलुआताल में किराए पर रहता है।उसके खिलाफ शाहपुर में गैंगेस्टर, चोरी सहित 6 केस पहले से दर्ज है।

वहीं दूसरी ओर खोराबार पुलिस ने गैंगेस्टर के दो आरोपियों अशफाक अहमद पुत्र असरगर अली निवासी नकहा नंबर 2 घोषीपुरवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर और शमशेर आलम उर्फ गोपी पुत्र सगीर अहमद निवासी चक्सा हुसैन मिर्जापुर पटपेड़वा थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर की दो बाइकों को सोमवार को जब्त कर लिया। अभी रविवार को भी खोराबार पुलिस ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाने के आरोपी गोरखनाथ के तनवीर अहमद खान की दो बाइकों को जब्त किया था। ये सभी फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाने के मामले के आरोपी हैं और इनपर गैगेस्टर लगा था। मामले में इनकी बारह गाडियों को जब्त करने का आदेश हुआ था। अभी तक पुलिस ने 4गाडिय़ां जब्त कर ली हैं।

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य अरेस्ट: व्हाटसएप ग्रुप पर मैसेज कर विदेश भेजने का देते थे झांसा

गोरखपुर। गगहा पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य प्रमोद कुमार पुत्र चारतपाल निवासी बागोवाली थानां नई मंडी जनपद मुजफरनगर उत्तर प्रदेश व शिवानी उर्फ सलमा निवासी पिंडरा थाना मजगांव सतना मध्यप्रदेश को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने दोनों को मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे हाटा बाजार से पकड़ा है।
पुलिस के अनुसार वर्तमान में पकड़ा गया आरोपी प्रमोद बल्लभगढ़ सेक्टर 63 फरीदाबाद, हरियाणा में रहता था। पुलिस ने दोनों के पास से बोलेरो गाड़ी, मोबाईल फोन, लैपटाप, पेन ड्राईव, पासपोर्ट , आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, चेकबुक बरामद किया है। पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि इनका विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का एक गिरोह है। ये लोग सूरज बजाज बनकर व्हाट्सएप कालिंग के जरिए लोगो को विदेश भेजने के नाम पर कांटेक्ट करते हैं और पैसा लेते हैं। पुलिस के अनुसार प्रमोद कुमार ही सूरज बनता था और व्हाट्सएप काल कर लोगों से पैसा लेता था। उसने गगहा इलाके के एक व्यक्ति सहित कई लोगों से पैसे लिए थे और विदेश भी नहीं भेजा।