वर्दी का रोब दिखा, दरोगा ने मारा युवक को थप्पड़

Listen to this article

सीओ कैम्पियरगंज ने थानाध्यक्ष पीपीगंज को दिया, मामले के जाँच का आदेश

पीपीगंज। कस्बे मे शनिवार को रात के 9 बजे बाजार करने गये एक युवक को दरोगा ने बिना किसी के बात के थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद आक्रोशित युवक ने सोमवार के दिन क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज को प्रार्थना पत्र देकर दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपीगंज कस्बे के वार्ड संख्या 12 श्याम नगर के निवासी कृष्णानन्द यादव उम्र (30 वर्ष) ने बीते सोमवार के दिन जंगल कौड़िया स्थित क्षेत्राधिकारी के कार्यालय पर प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया कि शविवार के दिन रात को 9 बजे के करीब गोरखपुर से आते वक्त वह कस्बे के मुख्य बाजार मे कुछ समान लेने जा रहे थे कि उसी वक्त उनकी दो पहिया वाहन अनियंत्रित हो गयी जिसके कारण वह दो पहिया को चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी के बगल में खड़ा कर देखने लगे उसी वक्त चौकी पर तौनात् एक दरोगा ने उन्हे दो पहिया वाहन हटाने के लिये कहा उसी बात को लेकर दोनों में कुछ कहासुनी हो गयी और दरोगा ने पीड़ित को थप्पड़ जड़ कर थाने मे बंद करने की धमकी दे डाली। जिसके बाद पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी कैंपीयरगंज् को प्रार्थना पत्र देकर दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। जिसके संदर्भ में आज मंगलवार के दिन पत्रकारों के प्रतिनिधितत्व मंडल ने सीओ से मिलकर बात किया जिसके पश्चात उन्होंने थानाध्यक्ष पीपीगंज को निर्देशित किया मामले की जाँच पड़ताल कर उन्हे सूचित किया जाय और अश्वशान दिया कि पीड़ित को जल्द ही न्याय मिलेगा।

इस संदर्भ मे कैम्पियरगंज के क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है। उचित कार्यवाही की जायेगी।

आरोपित दरोगा से बात करने के लिये फोन किया गया लेकिन फोन रिशिव ना करने के कारण बात नही हो सकी”।