24 जुलाई को पत्नी ने गुलरिहा थाने में दर्ज कराया था दहेज उत्पीडऩ का केस, दोनों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
गोरखपुर। चिलुआताल के फर्टिलाइजर चौकी क्षेत्र के उमरपुर गांव में ससुराल पहुंचे एक युवक ने पहले पत्नी का चाकू से गला रेत दिया। वह जमीन गिरकर तड़पने लगी तो युवक ने खुद का गला भी रेत लिया। घटना सोमवार की देर रात की है। ससुराल वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत गंभीर है। उधर सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों से जानकारी ली। उधर पुलिस ने केस दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में युवक का इलाज करा रही है।
युवक के ससुर ने दी पुलिस को तहरीर
उधर युवक के ससुर उमरपुर निवासी मेराज ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। ससुर ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी शबा अंसारी की शादी तीन माह पूर्व गुलरिहा के बनगाई मदरहवा निवासी अब्दुल जब्बार शेख से हुई थी। आरोप है कि शबा को उसका पति अक्सर प्रताडि़त करता था। जिसकी सूचना पर गुलरिहा पुलिस ने बीते 24 जुलाई 2०२२ को दहेज उत्पीडऩ व मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया था।
सोमवार की शाम अब्दुल जब्बार शेख अपने ससुराल पहुंचा। पहले उसने अपनी पत्नी शबा से माफी मांगी और मुकदमे में सुलह करने की बात कही। आरोप है कि रात करीब ११ बजे अब्दुल जब्बार शेख ने शबा का गला चाकू से रेत दिया। वह चिल्लाने लगी। जबतक ससुराल के लोग वहां पहुंचे तो शबा खून से लथपथ थी। इसके बाद अब्दुल ने अपना भी गला वहीं पर चाकू से रेत कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। चर्चा है कि रात में शबा ने अब्दुल के साथ ससुराल जाने से मना कर दिया। जिसको लेकर दोनों के बीच पहले बहस हुई। अब्दुल के दबाव बनाने पर मामला बढ़ गया। जिसके बाद उसने चाकू से गला रेत दिया।
इस संबंध में एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि मेराज की तहरीर पर आरोपी अब्दुल जब्बार के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है।