जजमानी के विवाद में महिला ने लगाया पति की हत्या का आरोप
गोरखपुर। पति की मौत के एक महीने बाद उसकी पत्नी ने तहरीर देकर हत्या का केस दर्ज कराया है। गुलरिहा पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। दरअसल महिला के पति 12 जुलाई की सडक़ किनारे अचेत मिले थे। उनकी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पति के मौत के कुछ दिन बाद पत्नी अनारकली ने सीएम पोर्टल व अधिकारियों से शिकायत की थी। जिसमें जजमानी के विवाद में पति की हत्या का आरोप लगाया था।
जानकारी के अनुसार महराजगंज के श्यामदेउरवा इलाके के परसिया इन्द्रपुर निवासी रामनगीना पुत्र झगडू (50) विगत 12 जुलाई को भटहट बाजार में गम्भीर रूप से घायलावस्था में अचेत पड़े थे। स्थानीय पुलिस इलाज के लिए एम्बुलेंस से बीआरडी मेडिकल भेजवाई थी। उसी दिन देर रात रामनगीना की मौत हो गई। मौत के दसवें दिन मृतक की पत्नी अनारकली ने सीएम पोटर्ल व एसएसपी से शिकायत किया था। शिकायती पत्र में उसने बताया कि 11 जुलाई को करीब तीन बजे पति राम नगीना घर से डेढ़ हजार रुपया व झोला और खराब मोबाईल ठीक कराने भटहट गए थे। उसके बाद वह घर लौट कर नहीं आए। अनारकली का आरोप है कि जजमानी के विवाद में पति की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या की गई थी। हत्यारे उनके जेब से डेढ़ हजार रुपया और मोबाईल निकाल कर पति को मरा समझ कर बाजार में छोडक़र फरार हो गए थे।
इस संबध में गुलरिहा के प्रभारी निरीक्षक उमेश वाजपेयी का कहना है कि धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज है विवेचना भटहट चौकी इंचार्ज ज्योति नारायण तिवारी कर रहे हैं।