नई दिल्ली/पटना। बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है। नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। नीतीश कुमार ने 160 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता और बीजेपी को धोखा दिया है। जीतन राम मांझी के आवास पर हम विधायक दल की बैठक हुई। पार्टी ने नीतीश कुमार के साथ जाने का फैसला लिया गया। बिना शर्त के महागठबंधन को हम समर्थन देगी। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि महागठबंधन ने नीतीश कुमार को नेता मान लिया है। महागठबंधन के साथ मुख्यमंत्री की बैठक होगी। शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा। जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमें खत्म करने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया है।
संजय जायसवाल ने सवाल पूछते हुए कहा कि 2017 से और अब क्या अंतर आया, नीतीश कुमार इसका जवाब दें। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि 2020 में एनडीए के तहत मिलकर चुनाव लड़ा। कम सीट जीतने के बाद भी भाजपा ने पीएम मोदी के कहने पर नीतीश कुमार को सीएम बनाया। नीतीश कुमार ने 2017 में गठबंधन तोडऩे का अफसोस भी जताया था।
बीजेपी के कई महवपूर्ण नेता शाम तक पटना पहुंच रहे हैं। इसके बाद बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी। अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, शाहनवाज हुसैन समेत कई नेता दिलली से पटना आ रहे हैं।
नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। नीतीश कुमार ने 160 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास पहुंचे। तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत हो रही है।
नीतीश कुमार ने आज राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया। नीतीश कुमार ने राज्यपाल को नीतीश कुमार ने 160 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा किया है। इस बीच कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा है कि महागठबंधन ने नीतीश कुमार को नेता मान लिया है। हम सभी दलों ने अपना समर्थन पत्र दे दिया है। महागठबंधन के साथ मुख्यमंत्री की बैठक होगी। शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा।