जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन टूटा, बोले नीतीश-भाजपा ने हमें खत्म करने की साजिश रची

Listen to this article

नई दिल्ली। बिहार में जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन टूटा चुका है। जेडीयू विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमें खत्म करने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया है। नीतीश कुमार शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे। राज्यपाल से मिलकर नीतीश कुमार पुरानी सरकार का इस्तीफा और नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। पटना में आज शाम बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी। राबड़ी आवास पर हो रही राजद विधादक दल में तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों से समर्थन पत्र पर साइन करवा लिया है। सूत्रों ने बताया है कि तेजस्वी यादव समर्थन पत्र को नीतीश कुमार को सौंपेंगे। बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन खत्म हो चुकी है। इस बीच सीएम आवास पर हो रही जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमें खत्म करने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया है।
बिहार में जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन टूटा चुका है। जेडीयू विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। नीतीश शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे। राज्यपाल से मिलकर नीतीश पुरानी सरकार का इस्तीफा और नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।