गोरखपुर/जानीपुर। रात भर थाने पर बैठाकर पुलिस ने सभासद से किया दुर्व्यवहार। सभासद ने वीडियो बनाकर पार्टी व एसएसपी से मांगा न्याय। फर्जी मामले में भतीजे को जेल भेजने का लगाया आरोप।
एक बार फिर गोला में भाजपा कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है। इस बार पीड़ित नगर पंचायत गोला के वार्ड नंबर दो के दलित भाजपा सभासद रामशब्द भारती ने वीडियो जारी कर गोला थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकार पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है तथा इनके उपर कार्यवाई नहीं होने की दशा मे पार्टी और सभासद पद से त्यागपत्र देने की बात कही है।
सभासद ने एसएसपी से की शिकायत
दलित सभासद ने एसएसपी से लिखित व दूरभाष से शिकायत कर बताया कि मेरे भतीजे अमन भारती पुत्र रामप्रीत भारती को 8 अगस्त को पुलिस घर से उठा ले आई। जबकि हमारा भतीजा कुछ महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल हो गया था। जिससे वह आज भी चलने में असमर्थ है।
हम थाने में जाकर अपना परिचय देकर मामले को जानने की कोशिश थाना प्रभारी जयंत सिंह किये कि इतना सुनते ही प्रभारी हमें जातिसूचक गाली देते हुए मारने पीटने लगे और थाने में बैठा लिया। देर रात क्षेत्राधिकार गोला व प्रभारी हमारे पास आए। क्षेत्राधिकार गोला ने अपशब्द कहते हुए कहा कि तुम भाजपा के सभासद हो। जब हमने इस बात की शिकायत गोरखनाथ मंदिर में करने की बात कही तब दोनो लोगों ने कहा की जहां जाना चाहो वहां जाओ कोई हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाएगा। इतनी धारा लगाऊंगा की नेतागिरी भूल जाओगे। मेरे भतीजे को भी बाईक चोरी के आरोप में जेल भेज दिया। जबकी मुख्य आरोपी विपिन पुत्र मोतीलाल जिसे जेल भेजा गया है। उसने थाने में ही वीडियो बयान में यह कहा कि मेरे भतीजा इस मामले में शामिल नहीं है। इस वीडियो को लेकर भी प्रभारी ने मेरे मोबाईल को छीन लिया था। और वीडियो डिलिट करने लगे। हमें थाने से सुबह छोड़ा गया है जबकी हमारा मोबाईल अभी भी थाने पर है।
सभासद के भतीजे को पुलिस ने भेजा जेल
सभासद के भतीजे 18 वर्षीय अमन, विपिन पुत्र मोतीलाल निवासी थाना बेलघाट ग्राम पीपरी बुजुर्ग तथा 16 वर्षीय वार्ड नंबर दो निवासी करण पुत्र रामश्रय को आज गिरफ्तार दिखाकर जेल भेज दिया। इस मामले के मुख्य आरोपी विपिन का वीडियो जिसमें वह कह रहा है की अमन का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।
सभासद ने बनाया था बाईक चोर का वीडियो
सभासद ने वीडियो बाईक चोर का वीडियो बनाकर पुलिस कार्यवाई की पोल खोल दी। जिससे नाराज प्रभारी ने रातभर थाने में रोककर मोबाईल अपने पास रख लिया। और वीडियो डिलिट करने लगे। सुबह छोड़ने के बाद भी उनको उनका मोबाईल नहीं दिया गया।
क्षेत्राधिकार गोला जगत राम कन्नौजिया से इस मामले को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा की हमसे पूछने की जरूरत नहीं है सभासद से पता कर लीजिए क्यों उनको बैठाया गया है।