व्यापारी भाइयों पर हमले का आरोपी हिस्ट्रीशीटर सपा नेता को पुलिस ने उठाया: एसएसपी ने आरोपी पर की थी 20 हजार के इनाम की घोषणा

Listen to this article

 

गोरखपुर। कैम्पियरगंज में शनिवार को रेलवे की जमीन के विवाद को लेकर दो व्यापारी भाइयों पर प्राण घातक हमला हुआ था। जिसके आरोपी सपा नेता अखिलेश यादव पर शाम चार बजे एसएसपी ने बीस हजार का इनाम घोषित किया। इनाम घोषित होते ही शाम ढलते पुलिस ने आरोपी को उठा लिया।

शनिवार को पीपीगंज में हाइवे के किनारे स्थित रेलवे परिसर में थाने के हिस्ट्रीशीटर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा नेता अखिलेश उर्फ भोला यादव का कार्यालय स्थित है। ठीक बगल में कस्बे के रमेश कसौधन गुमटी रखकर ऑटो पार्ट्स एवं मोबिल का कारोबार करते है। इसी बीच मे खाली जमीन पर गुमटी रखने के दौरान हुई मारपीट में रमेश और बड़े भाई अशोक को हाथ पैर में गम्भीर चोट लग गयी थी। पुलिस ने घायल रमेश की तहरीर पर अखिलेश यादव, उनके भतीजे समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था।

घटना के दौरान मौके से सपा नेता के भाई, दो भतीजों और एक सहयोगी, स्कार्पियो चालक को गिरफ्तार कर पुलिस रविवार को जेल भेज चुकी है। वहीं सपा नेता की स्कार्पियो और जेसीबी मशीन भी पुलिस कब्जे में ले चुकी है। उधर मामले में पीपीगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर फरार चल रहे सपा नेता को चार दिन बाद भी गिरफ्तारी न हो पाने के बाद मंगलवार को दोपहर में एसएसपी गौरव ग्रोवर ने अखिलेश यादव पर बीस हजार का इनाम घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों की माने तो फरार चल रहे आरोपी अखिलेश यादव को मोबाइल से मिले लोकेशन के आधार पर बस्ती में एसओजी ने फिरफ्तार कर गोरखपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जहां से रात करीब आठ बजे पीपीगंज थाने के सुपुर्द कर दिया गया।

हलांकि पुलिस का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सपा नेता की गिरफ्तारी को लेकर कुछ बोलने को तैयार नही है।उम्मीद है कि बुधवार को प्रेसवार्ता कर गिरफ्तारी की पुलिस आधिकारिक पुष्टि कर सकती है।

खजनी में निर्माण को लेकर हुए फायरिंग के मुख्य आरोपी सिपाही पर हुआ इनाम
उधर करीब दो सप्ताह पूर्व खजनी के मऊधर मंगलपुर मे दो पट्टीदारों के बीच हुए मारपीट व फायरिंग मामले के मुख्य आरोपी लखनऊ में यूपी पुलिस में तैनात फरार सिपाही प्रमोद यादव पर भी एसएसपी ने 15 हजार के इनाम की घोषणा की है।