गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र के भिलोरा में गांव में बन रहे अमृत सरोवर तालाब में मंगलवार दोपहर बाद नहाते समय डूबने से दो मासूम सगे भाई की मौत हो गयी।
सूचना पर ग्रामीणों ने तलाश कर शव को बाहर निकाला।दो मासूमो की मौत के गाव मे मातम छा गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के तैयार न होने पर शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया है।।
क्षेत्र के भिलौरा निवासी ज्ञान सिंह के दस वर्षीय बेटे देवराज सिंह और पांच वर्षीय बेटे राजबीर सिंह गांव में अमृत सरोवर तालाब में दोपहर नहाने गए थे।गहरे पानी मे डूबने से दोनो की मौत हो गई।सूचना पर पहुचे ग्रामीणों ने पानी में तलाश कर शव को बाहर निकाला।शव मिलने बाद घर मे कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पीएम कराना चाहती थी,परंतु परिवार के लोग तैयार नही है।पुलिस ने पंचनामा करके शव को परिजनों को सौंप दिया।मृतक के पिता लुधियाना में पेंट पालिश करते है।मृतक दो भाईयो के बाद अब एक बहन है।मासूमो के मौत के बाद गाव मे कोहराम मच गया है।