शराब की दुकान में चोरी

Listen to this article

गोरखपुर। झंगहा क्षेत्र के नई बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान में बुधवार की रात चोरी हो गई। बिक्री के नकदी व डेढ़ सौ से अधिक शराब की पेटियां चोर उठा ले गए। चौरीचौरा क्षेत्र के चकदेइया निवासी श्याममिलन यादव की झंगहा थाना क्षेत्र के नई बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान है। मंगलवार को दुकान में लगभग दो सौ पेटी शराब मंगाई गई थी। चोरों ने दुकान के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और 70 हज़ार नकदी तथा अंग्रेजी शराब की पेटियां चुरा लिया। दुकान मालिक श्याममिलन यादव ने टेलीफोन पर पुलिस को दे दी है है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।