बस्ती में बड़ा सडक़ हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को बस ने मारी टक्कर- 16 घायल

Listen to this article

बस्ती। अयोध्या से श्रद्धालुओं को लेकर बस्ती की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्राली को गुरुवार की सुबह फोरलेन पर कप्तानगंज थाने के दुधौरा गांव के पास पीछे से आ रही एक बस ने ओवरटेक के दौरान टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली सडक़ पर ही पलट गई, जिससे 16 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी को सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया गया, जहां पांच घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। महराजगंज जिले के फरेंदा थानान्तर्गत लेजार महादेवा गांव के 76 लोग श्रावण मास पर लगने वाले मेला को देखने ट्रैक्टर ट्राली से अयोध्या गए थे। ट्राली पर मचान बनाकर दो हिस्सों में सभी श्रद्धालु बैठे थे। अयोध्या में श्रावण मेला देख कर लौटते समय गुरुवार की सुबह जैसे ही उनकी ट्रैक्टर ट्राली दुधौरा गांव के पास पहुंची अचानक पीछे से आ रही एक बस ने ओवरटेकिंग के दौरान ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दिया और भाग निकला। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से 16 श्रद्धालु घायल हो गए।