गोरखपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सभी अनुदानित एवं निजी मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कक्षाओं में छात्रों को देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले रणबाकुंरों की जानकारी देने के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। छात्रों को आजादी का मोल बताया गया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि विभिन्न मदरसों में 7 अगस्त से आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में अध्यापक अभिभावक बैठकें आयोजित कर अभिभावकों को हर घर तिरंगा अभियान के प्रति प्रेरित किया गया। बल्कि कक्षाओं में संगोष्ठी आयोजित कर छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व से अवगत कराया गया।
राष्ट्रीय आंदोलन पर निबंध लेखन, नारा लेखन, पेटिंग एवं क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। अमृत महोत्सव के क्रम में सभी मदरसों पर आज से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा है। 15 अगस्त को शासन से जारी गाइड लाइन के मुताबिक ध्वजारोहण भी किया जाएगा।