गोरखपुर। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय समेत कृषि विभाग के सभी दफ्तरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिला कृषि अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि 19 राजकीय कृषि बीज भण्डार, 19 राजकीय कृषि रक्षा इकाइयां, तहसील स्तरीय 5 उपसंभाग कार्यालयों, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, कृषि भवन चरगांवा, क्षेत्रीय मृद्रा सर्वेक्षण कार्यालय समेत अन्य सभी मण्डलीय कार्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिले के नागरिकों से भी अपील की गई कि वे अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले ज्ञात अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।