गोरखपुर। देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोतवाली इलाके के तरंग रेलवे क्रासिंग पर तीन युवक ट्रेन से कट गए। जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे का दोनों पैर कट गया और सिर में गंभीर चोट आई है। तीनों रेलवे लाइन के किनारे बैठकर शराब पी रहे थे। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद चारो ओर ?चीख- पुकार मच गई। सूचना पर एसपी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसप सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गोलू उर्फ पीर मोहम्मद, अजय उर्फ भानू और अंबू तीन दोस्त ऑटो ड्राइवर थे। तीनों रोजाना ऑटो चलाकर अपनी ऑटो धर्मशाला बाजार पर खड़ी कर देते थे। इसके बाद तीनों पैदल तरंग रेलवे क्रासिंग पार कर घर जाते थे।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, रात करीब 10.30 बजे तीनों ऑटो चलाकर घर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में तीनों ने तरंग ओवरब्रिज के नीचे से शराब खरीदी और रेलवे लाइन के किनारे बैठकर शराब पीने लगे।तभी लखनऊ से गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गई। बावजूद इसके ?तीनों शराब के नशे में धुत होने की वजह से वहां से भाग नहीं सके। ट्रेन उन तीनों को रौंदते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ चली गई।