लखनऊ। भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन आज यानी शुक्रवार को भी मनाया जा रहा है। सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर राखी बंधवाई। सीएम ऑफिस से रक्षाबंधन की तस्वीर जारी की गई हैं। केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी अपने ट्विटर पर रक्षाबंधन की तस्वीर पोस्ट की है।
ये तस्वीर डिप्टी सीएम केशव मौर्य के प्रयागराज में अलकापुरी के आवास की है। उन्होंने शुक्रवार सुबह रक्षाबंधन मनाया हैं।
ये तस्वीर लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के घर की है। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सेवा केंद्र प्रभारी बहन राधा ने उन्हें राखी बांधी।
ये तस्वीर लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के घर की है। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सेवा केंद्र प्रभारी बहन राधा ने उन्हें राखी बांधी।
रक्षाबंधन पर कैसरगंज सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने भी अपने ट्विटर पर रक्षाबंधन की तस्वीरों को साझा किया।
रक्षाबंधन पर कैसरगंज सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने भी अपने ट्विटर पर रक्षाबंधन की तस्वीरों को साझा किया।
बस नहीं मिलने से परेशान भी रही बहनें
सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों के लिए रोडवेज बस सेवा फ्री की है। ये सुविधा शुक्रवार रात 12 बजे तक बहनों के लिए दी जा रही है। प्रयागराज से सूचना आई है कि वहां बसों के लिए यात्रियों को कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। बस अड्?डों पर यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. ब्रजभूषण बाजपेई ने बताया कि यह रक्षाबंधन भाई और बहन दोनों को ही सुख-समृद्धि और आरोग्य देने वाला रहेगा। 12 अगस्त को पूर्णिमा तिथि 7.20 बजे तक रहेगी। कहीं-कहीं पंचांग भेद के कारण 8 बजे तक पूर्णिमा मानी जाएगी, इस कारण शुक्रवार को पूर्णिमा अधिकतम 2 घंटे ही रहेगी।
हालांकि, ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, जो बहनें 12 अगस्त को पूर्णिमा तिथि यानी सुबह 7.20 बजे तक राखी नहीं बांध सकेंगी, उन्हें निराश नहीं होना है। उदया तिथि में पूरे दिन राखी बांधना शुभ है। इसलिए वो पूरे दिन में कभी भी राखी बांध सकती हैं।
मिठाई की नई वैराइटी मांग रही बहनें
मिठाई और राखी की दुकानों पर भीड़ देखी गई। लखनऊ समेत यूपी के सभी शहरों में त्योहार मनाया जा रहा है। राखियों का नया ट्रेंड भी छाया हुआ है। इस त्योहार पर खास तरीके की मिठाइयों को लेकर भी बहनों में क्रेज है। दुकानदारों ने भी कई वैराइटी लॉन्च की है। दैनिक भास्कर ऐसी ही मिठाइयों की कवरेज लेकर आया है।