जगदीशपुर/चौरीचौरा (गोरखपुर)। पिपराइच थाना के गोपालपुर निवासी रामसिंह मजदूरी करने जगदीशपुर गया था। उसकी पत्नी अपने पति की बहनों के साथ गांव वाले अपने जेठ के घर राखी बांधने गुरुवार लगभग 12.30 बजे दोपहर में चली गई थी।
इसी बीच मौका पाकर चोरों ने बरजा के सहारे घर में घुसकर बक्सा में रखा मंगलसूत्र, झुमका नथिया, पायल, बाली और आठ हजार रुपया चुरा लिया और फरार हो गए। जब राखी बंधवाकर अपने ननद के साथ घर पर लौटी तो घर का सामान बिखरा देखकर अवाक रह गई। इसके बाद पति को घर पर बुलाई और घटना के बारे में बताया। रामसिंह ने पिपराइच पुलिस को लिखित सूचना दिया है। उसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में लग गई।