भाई तेजस्वी के पक्ष में आई बहन रोहिणी ने तोड़ी मर्यादा: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बताया गिद्धराज

Listen to this article

पटना (बिहार)। बिहार में नई सरकार काम करने लगी है। सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोनों राज्य
के विकास के लिए मीडिया में बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। लेकिन, मंत्रीमंडल का स्वरूप फाइनल करना इनकी
पहली प्राथमिकता है। इसके लिए राजद नेता दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लालू प्रसाद यादव से संपर्क मे हैं तो घटक दल कांग्रेस के नेता दिल्ली दरबार की अंतिम मुहर का इंतजार रहे हैं। इस बीच, सत्ता पलट के बाद आक्रामक बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है। भाजपा, जदयू या राजद, कोई किसी से पीछे नहीं है। भाजपा के नेता सत्ता हाथ से निकल जाने के लिए वर्तमान सरकार को दोषी ठहरा कर मौके निकाल कर निशाना साथ रहे हैं। लेकिन जुबानी हमले में बीजेपी अकेले पड़ गई है। जदयू
और आरजेडी दोनों दलों के नेता भाजपा पर हमलावर हो गए हैं। बीजेपी के नेता भी जबाब देने में पीछे नहीं हैं।
तेजस्वी यादव बोले- एक फुट लंबी चोटी से कोई ज्ञानी नहीं बनता, गिरिराज सिंह ने बताया इसे हिंदुत्व पर हमला लेकिन, बयानबाजी के इस दौर में मर्यादाएं भंग हो रही हैं। किचड़ उछाने में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ताजा मामला लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक ट्वीट का है। रोहिणी ने अपने भाई तेजस्वी यादव के समर्थन में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वे मर्यादित नहीं हैं। नेताओं के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया है।