स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर हुई सघन चेकिंग

Listen to this article

गोरख़पुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम को पुलिस मुस्तैद रही। कैन्ट पुलिस ने रेलवे स्टेशन गोरखपुर रोडवेज बस स्टैंड , सिटी मॉल तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों की सघन चेकिंग की। डाग स्क्वायड लेकर पूरे क्षेत्र में चेकिंग कराई गई तथा लोगों को जागरूक किया गया कि कोई भी लावारिस वस्तु हो तो उसकी सूचना तत्काल दें। कोई भी संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि पुलिस पूरी तरह तैयार है। किसी भी गलत हरकत का जवाब देने को।

 

वंही इंजीनियरिंग कालेज क्षेत्र में इंचार्ज अमित कुमार चौधरी व पीपीगंज एसओ सूरज सिंह के नेतृत्व में पीपीगंज में चेकिंग की गई। इस प्रकार सिकरीगंज इलाके में एसओ दीपक सिंह भी कस्बे व बाजार में मुस्तैद रहे। चुकी 15 अगस्त को लेकर पूरे देश व प्रदेश में हाई एलर्ट है। इसलिए जिले की पुलिस मुस्तैद रही।