जेल में बंद कैदियों को पढ़ाया जाएगा राष्ट्रवाद का पाठ: धर्मवीर प्रजापति

Listen to this article

कारागार मंत्री ने ध्वजारोहण कर कैदियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं

इटावा। आजादी के अमृत महोत्सव और 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूबे के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने नुमाइश मैदान में स्थित शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी देने और शहीदों को नमन करने के बाद जिला कारागार में कैदियों से संवाद कर कैदियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कैदियों को अपराध और बुरे कार्यों से दूर रहने की सलाह दी।

इटावा पहुंचे कारागार और होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नुमाइश मैदान स्थित शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण किया इसके साथ ही मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्तिथि में तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण करने के बाद मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला कारागार में पहुंचकर कैदियों से बातचीत कर उन्हे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने महिला बैरक का निरीक्षण करने के बाद महिलाओं और बच्चों को फल का वितरण किया उन्होंने कैदियों को अपराध और बुरे कार्यों से दूर रहने की सलाह दी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जेल परिसर में महिलाओं की मूलभूत सुविधाएं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया इसके साथ ही इटावा जिला कारागार अधीक्षक रामधनी को गोल्ड मेडल से नवाजे जाने पर जेल अधीक्षक को बैज लगाकर शुभकामनाएं दी।